.

Read in Your Language

How to destroy bottle after drinking water

पानी की बोतल (Water Bottle) को पानी पिने के बाद कैसे नस्ट करते है उसका सब से अच्छा तरीका आज जानेंगे. 

जब भी हम कभी घर से किसी काम के लिए घर से बहार निकल ते तब सायद ही पानी की बोतल लेके निकलते है या फिर प्यास लगने पर पानी साथ में ना हो तो हम पानी की बोतल कही से खरीद ते है. तो उस समय  हम यह सोच लेते है की बोतल का पानी काफी साफ़ पीने लायक, अच्छी कंपनी का मिनरल से युक्त होगा. लेकिन कई कई बार ऐसा होता नहीं है. 

खास करके रेल्वे स्टेशन बस स्टेशन के आसपास पानी बेचने वाले लोग. हमें पुरानी बोतल में बहार का नल का बिना फ़िल्टर के पानी को अच्छी ब्रांडेड कंपनी वाले लेबल के साथ कंपनी भाव में बेंच देते है.  कृपया निचे दिखया गया वीडियो देखे और पानी खरीद ते समय की bottle योग्य जाँच करे. 

इस तरह का पानी पीना हमारे स्वाथ्य के साथ खिलवाड़ करना होगा. इसलिए आज हम यह जानेगे की बोतल को कैसे नस्ट करे की उसका इस्तेमाल कोई फिर से कर पाए. 

उसके लिए सबसे पहले आपको बोतल की कैप को निचे वीडियो  दिखाया गया है वैसे मोड़े और बोतल में डालदे फिर बोतल को नस्ट करे जिससे बोतल की कैप वापस बोतल के बहार नहीं आ पायेगी और कोई उस बोतल का  इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।

How to destroy/ dispose of a bottle after drinking water through it:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें