Read in Your Language

How to destroy bottle after drinking water

पानी की बोतल (Water Bottle) को पानी पिने के बाद कैसे नस्ट करते है उसका सब से अच्छा तरीका आज जानेंगे. 

जब भी हम कभी घर से किसी काम के लिए घर से बहार निकल ते तब सायद ही पानी की बोतल लेके निकलते है या फिर प्यास लगने पर पानी साथ में ना हो तो हम पानी की बोतल कही से खरीद ते है. तो उस समय  हम यह सोच लेते है की बोतल का पानी काफी साफ़ पीने लायक, अच्छी कंपनी का मिनरल से युक्त होगा. लेकिन कई कई बार ऐसा होता नहीं है. 

खास करके रेल्वे स्टेशन बस स्टेशन के आसपास पानी बेचने वाले लोग. हमें पुरानी बोतल में बहार का नल का बिना फ़िल्टर के पानी को अच्छी ब्रांडेड कंपनी वाले लेबल के साथ कंपनी भाव में बेंच देते है.  कृपया निचे दिखया गया वीडियो देखे और पानी खरीद ते समय की bottle योग्य जाँच करे. 

इस तरह का पानी पीना हमारे स्वाथ्य के साथ खिलवाड़ करना होगा. इसलिए आज हम यह जानेगे की बोतल को कैसे नस्ट करे की उसका इस्तेमाल कोई फिर से कर पाए. 

उसके लिए सबसे पहले आपको बोतल की कैप को निचे वीडियो  दिखाया गया है वैसे मोड़े और बोतल में डालदे फिर बोतल को नस्ट करे जिससे बोतल की कैप वापस बोतल के बहार नहीं आ पायेगी और कोई उस बोतल का  इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।

How to destroy/ dispose of a bottle after drinking water through it:

Is Rahul Gandhi Muslim?

Is Rahul Gandhi Muslim
PC:NDTV

क्या Rahul Gandhi Muslim है?

लोगो के मन मे एक बहुत बड़ा सवाल रहता है। और पोलोटिक्स में BJP का बहुत बड़ा हथियार की "राहुल गांधी एक मुस्लिम है"। Is Rahul Gandhi Muslim?

तो जानते है। कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सच मे क्या है। उस से पहले हम बताना चाहते है कि हम किसी धर्म या पार्टी का समर्थन नही करते। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहा पे लोगोको हर धर्म फॉलो करने की स्वतंत्रता है। तो मुद्दें की बात सुरु करते है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पिता का नाम राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) था।

राजीव गांधी, इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी (Firoz Gandhi) के पुत्र है।

इंदिरा गांधी जवाहरलाल नेहरू की पुत्री है। जवाहरलाल नेहरू कश्मिरी पंडित थे।

फिरोज गांधी एक पारसी परिवार से आते है। उनका असली नाम फिरोज जहांगीर था। उन्हों ने अपना नाम स्वतंत्रता संग्राम  चळवळ जॉइन करने के बाद gandhy से gandhi किया था।


Surat Biker Girl Who arrested for Rough Driving: Sanjana/ Princi Instagram id

Sanjana/ Princi KTM Girl
pc: princi sanju instagram 

Surat Biker Girl  Sanjana/ Princi Prasad: आजकल KTM जैसी Bikes का क्रेज बढ़ गया है. यह क्रेज इतना बढ़ गया है की इस Race में लड़किया भी पीछे नहीं है. टिकटोक (Tiktok) के ज़माने में आजकल लड़िकया भी लड़को हर बात  में टक्कर देने लगी है. सोसियल मीडिया में  लड़कीओ की फैन following भी काफी ज्यादा  रहती है. इसी फैन Followers बढ़ने के चक्कर में लोग कई कई बार ऐसा कर लेते है की उन्हें मंहगा पड जाता है.
ऐसी घटना ही एक घटना सूरत में हुई थी, जिसमे एक बाइकर लड़की बिना हेलमेट पहने, बिना मास्क पहने पब्लिक में बाइक चला रही थी. वह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो गया था. जिसके चलते गुजरात पुलिस के इन्वेस्टीगेशन से बाइक ओनर का नाम पता चलने के बाद लड़की की डिटेल प्रपात की थी, वह KTM  बाइक Mohammad Bilal Ghanchi  नाम के शख्स की बताई जा रही है. और Bike चलने वाली लड़की का नाम Sanjana Prasad उर्फ़ Princi Prasad है। उनपे पुलिस ने मास्क ना पहने ने के लिए और rash driving सबधित मुकदमे लगाए थे.  

Sanjana/ Princi Prasad undergraduate student है और Social Media influencer है. जिसको नयी नयी बाइक चला ने बहुत सोख है. अक्षर अपने Instagram ID पे नयी नयी बाइक के साथ वीडियो पोस्ट करती रहती है. संजना के इस्टाग्राम पे ३ लाख से ज्यादा followers है. 

Surat Biker Girl Who arrested for Rough Driving: Sanjana/ Princy Instagram id: Click here