Application Which is used for making Old Photo's Animation Video: सोसियल मीडिया में पुराने फोटो के वीडियो बनाये गए थे और वह बहुत वायरल भी हुए है. उन फोटोज में Bhagat Singh , Swami Vivekanand, Lokmanya Tilak, Aurobindo, Kasturba Gandhi, Munshi Premchand जैसे Mahapurusho की फोटो का वीडियो एनीमेशन वायरल हुआ है. तो उसमे कोनसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है?
Technology used in making Bhagat Singh's Photo in Video Animation:
इस तरह के फोटो एनीमेशन के लिए AI पद्धति यानि की (Artificial Intelligence) Technology इस्तेमाल हुआ है. जिस से फोटो पे से उस व्यक्ति का behavior यानि की हाव भाव क्या हो सकेते है उसका अंदाजा लगाया है. Artificial Intelligence (AI) एक ऐसी टेक्नोलॉजी है. जिससे कोई भी मशीन में इंसान जैसी Intelligence लाइ जा सकती है. AI Technology उसके लिए जिस विषय पे उसे काम करना हो उस विषय के अनुरूप उसकी (Topic) कि पुरानी इनफार्मेशन प्राप्त करता है. और उस इनफार्मेशन से दूसरी नयी इनफार्मेशन का behavior क्या हो सकता है उसके बारे वह अंदाजा लगा लेता है.
यही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के Bhagat Singh , Swami Vivekanand जैसे महापुरुषों की तस्वीर से एनिमेटेड वीडियो (Animated Video) बनाया गया है. इस AI Technology ने पहले काफी लोगो के photo और हाव भाव को capture किया होगा उसके डाटा पे से AI Algorithms ने Bhagat Singh जैसे महापुरुषों का क्या हाव भाव हो सकते है उसका Result दिया है।
यह AI ALGORITHMS My Heritage नामक एक ऑनलाइन वंशावलि प्लेटफॉर्म ने बनाया है। जिसको आज लोग App की तरह इस्तेमाल कर सकते है। यह App ने आजकल सोशियल मीडिया पे धमाल मचाया हुआ है। My Heritage का यह AI ऐप Android और iOS पे available है। जिसका इस्तेमाल आजकल पुराने फोटो एडिटिंग और पुराने photos का Animation बनाने में हो रहा है।
My Heritage App On Android: Click here
My Heritage App On iOS: Click here