जिसमे लड़की चालू ऑनलाइन क्लास में अपने किसी दोस्त से बात कर रही है लड़की उस समय गलती से अपना खुदका माइक mute करने की जगह एप्प में अपना स्पीकर म्यूट कर देती है, इस छोटी सी गलती की वजह से उस लड़की की पर्सनल बाते उनके zoom क्लास रूम में सब को आसानी से सुनाई देने लगती है.
वीडियो का ऑडियो सुनने से पता चलता है की श्वेता के काफी दोस्त उन्हें रोकने की कोसिस कर रहे की श्वेता तुम्हारा ऑडियो हमें सुनाई दे रहा है तुम चुप रहो लेकिंन, Shweta अपनी बातो में मशगूल रहती है और श्वेता की उनके दोस्त के साथ हुई उनकी पर्सनल बात कोई सोसियल मीडिया में वायरल कर देता हे और इतना वायरल हो जाता है की उसपे काफी Memes और फनी कंटेंट भी बनने लगे है.
Shweta की Viral Video घटना का बोध:
- सोसियल मीडिया का इस्तेमाल करते वख्त सावधानी रखे, की कही हमारी वह चीजे तो नहीं शेयर हो रही जो हम किसी से शेयर नहीं करना चाहते? क्यों की सोसियल मीडिया में एक बार कंटेंट पहुंच गया फिर उसे Viral होते देर नहीं लगती.
- पेरेंट्स को सतर्क हो जाना चाहिए की आपका हमारा बेटा तो Shweta की तरह गलत दिशा में तो नहीं जा रहा?
- आज कल के इस ऑनलाइन ज़माने में स्टूडेंट्स मोबाइल का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहे?
- मोबाइल से हो रही क्लास में विधार्थी क्या ध्यान पढाई में है कही और ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें