Deep Sidhu arrested: तीन Farmer Bill's के खिलाफ किसान कई दिन से आंदोलन कर रहे थे, बीच में 26 January को किसानों ने फार्म बिल के खिलाफ ट्रैक्टर रैली भी, निकली थी और इस tractor रैली के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने लाला किल्ले पे धार्मिक ध्वज फहराया था। जिस ने भारत देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया था। उस घटना के मुख्य आरोपी के नाम में दीप सिंधु का नाम बताया जा रहा है।
वह दीप सिंधु को Delhi Police ने पुलिस पकड़ लिया है, दीप सिंधु 26 January के बाद पुलिस से भागता फिर रहा था, और सोशियल मीडिया में विडियो डाल डाल कर अपना पक्ष रख रहा था। लेकिन वह गिरफ्तारी से बाहर था। फाइनली आज Delhi Police ने Deep Sidhu को गिरफ्तार कर लिया है।
Arrested Deep Sidhu पेसे से एक एक्टर और ऐक्टिविस्ट है, दीप सिंधु ने अधिकतर पंजाबी इंडस्ट्री में काम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें