.

Read in Your Language

International celebrities come to Support Farmers in India

Celebrities Farmer Support

Celebrities जैसे की Rihanna, Mia khalifa, Greta Thunberg, Meena Harris, ने किसानो (Farmer)  के सपोर्ट मे किये Tweet
: संसद से पारित 3 कानुनो के खिलाफ पिछले कई महिनो से किसान आंदोलन कर रहे है, लेकिन सरकार यह कानून वापीस लेने का नाम लेे नहीं रही, यह बात और है कि सरकार ने उनमें संशोधन करने के लिए प्रस्ताव भेजे थे। लेकिन किसानों का मान ना है, की यह कानून पूरी तरह से रद हो क्यो की कानूनों में किए गए प्रावधान किसानों को गुलामी की और लेे जा सकते है. यह किसानों का मान ना है। और कानून रद करने पर ही वह आंदोलन से हटेंगे यह निश्चय बनाके दिल्ली बॉर्डर के आसपास के इलाकों में धरना देकर आंदोलन पर बैठे है।
चल रहा इस आंदोलन की सोशियल में भी भारी चर्चा हो रही, है और पक्ष विपक्ष उसपे अपने तथ्य रख रहे है।

इसी बीच International Popstar Rihanna ने farmer protest को सपोर्ट करने के लिए ट्वीट किया था। जिसने Twitter पे माहौल गर्म कर दिया था, इसी ट्वीट को जवाब देते हुई Kangana Ranaut ने भी tweet कर दिया था जिसमें Kangana ने farmers को terrorists तक कह डाला था। 


Rihanna's Tweet: Kangana Ranaut's Tweet:

Farmer protest के लिए और बाकी celebrities जैसे, Greta Thunberg जैसी एक्टिविस्ट, Amanda Cerny जैसी Vlogger, Kamala Harris जो कि US की Vice President है उनकी भतीजी Meena Harris, और Pornstar रहचुकी Mia kalifa ने भी ट्वीट कर के इस protest ko support किया है।
Greta Thunberg's Tweet: Mia kalifa's Tweet: Amanda Cerny's Tweet: Meena Harris's Tweet:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें