Facebook ने Kisan Ekta Morcha नामक किसानों से जुड़े एक Facebook page को हटा दिया गया था।
Latest Updates: पेज को फिर से Restore कर दिया गया है।
यह घटना 20 Dec 2020 को साम 7 बजे की बताई जा रही है, उसी समय किसान आंदोलन से जुड़े प्रमुख किसान और नेता गण उस पेज पे लाइव हुए थे और उनका पेज लाइव में ही Block हो गया था। और उस पेज को Facebook ने डिलीट भी कर दिया है।
Facebook ने page delete करने के कारण में community Guidelines का उल्लंघन का कारण दिया है।
इसपे किसानों का कहना है की उन्होंने कोई community Guidelines का उल्लघंन नहीं किया है, और facebook पे आरोप लगाया है की, Facebook पे अन्य हजारों पेज मिलेंगे जो community Guidelines follow नहीं करते फिर भी facebook पे काफी समय से है। हमने कोई Community Guidelines का उल्लघंन नहीं किया फिर भी पेज delete कर दिया गया है।
किसान से जुड़े इसी संगठन का इंस्टाग्राम भी वह पोस्ट नहीं कर सकते ऐसा किसान से जुड़े Kisan Ekta Parisad का कहना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें