क्या Alien Exist (होते) करते है?:
यह सवाल आपके मन में होगा, और काफी लोगो का मानना भी है, की Alien का अस्तित्व होगा। और बहुत से लोग यह भी मानते है, की 👽 alien होते नहीं है, लेकिन हालही में इसी विषय पर इज़राइल के फॉर्मर सिक्युरिटी चीफ Haim Eshed का सनसनी बयान आया है।
Haim Eshed जो कि 87 साल के है, उन्हों ने Alien के अस्तित्व के बारे में बहुत बड़ा दावा कर दिया है। उन्हों ने कहा है कि गेलेक्टिक फेडरेशन और इज़राइल और अमेरिका वर्षों से Alien के साथ व्यवहार कर रहे हैं।
उन्हों ने और भी दावे किए है, की US और एलियस के बीच यूनिवर्स की बनावट के तार समझ ने के लिए एक करार भी हुआ है। जिस से यूनिवर्स को समझा जा सके।
उनका यह भी कहना है कि मंगल ग्रह पे एक अंडरग्राउंड base बना हुआ है, वहा पे अमेरिकी और alien representative है। जिसके बारे में US president Donald Trump को ज्ञात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें