Bulati hai magar Janeka nahi, Poet Rahat Indori passed away.
राहत इंदौरी का 70 साल की उम्र में निधन हुआ है, उनका जन्म 1950 में इंदौर में हुआ था, उनका असली नाम राहत कुरैशी था। लेकिन उनका जन्म इंदौर में होने की वजह से बाद में लोग उन्हें राहत इंदौरी के नाम से भी संभोतिती करते है।
उन्हों ने बॉलीवुड में एक गीतकार और उर्दू कवि के रूप में भूमिका निभाई थी। वह उर्दू भासा के भूतपूर्व प्रोफेसर और एक पेंटर भी थे।
उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस, मर्डर, कुद्दर, नाराज, मीशन कश्मीर, जैसी फिल्मों में एक गीतकार की भूमिका निभाई थी, उन्हों ने बहोत सारे नेशनल इंटरनैशनल कवि सम्मेलन और shows, में हिस्सेदारी दिखाई है, वह कपिल शर्मा शो मे भी आ चुके थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें