.

Read in Your Language

Indian Government banned N95 Mask | भारत सरकार ने N95 मास्क को किया बैन

कॉरॉना महामारी के बीच सरकार ने अहम फैसला लिए। जिस चीज को सरकार बड़े पाए में बनाने का प्रयास करने वाली थी। उसी को आज सरकार ने बैन कर दिया है। The Director General of Health Services (DGHS) in the Health Ministry, डॉ,राजीव गर्ग, ने सारे स्टेट और यूनियन टेरिटरी को पत्र से सूचित किया है। की आप रेस्पिरेटरी वाल्व वाला न95 मास्क ना पहनें। रेस्पिरेटरी यानी कि जिस n95 वाले मास्क पे एक गोल प्लास्टिक का फिल्टर लगा हो वैसा मास्क। हेल्थ मिनिस्ट्री ने उसके ना उपयोग के कारण में कहा है कि n95 मास्क में रेस्पिरेटरी वाल्व होता है। जो केवल शांस अंदर लेते वक्त ही वाइरस से बचाता है। लेकिन जब सांस बाहर निकाल ते है, तब वह डायरेक्टली इंसान की सांस को फिल्टर किए बिना बाहर फेकता है। इसलिए अगर n95 मास्क वाले को अगर corona हो तो उसके आसपास के लोगो को तुरंत कोरोना हो सकता है। कारोना फैलने का खतरा बढ़ रहा है। इसलिए हेल्थ मंत्रालय ने घरेलू मास्क उपयोग करने को बोला है और उसको कैसे उपयोग में लिया जा सकता है, उसके लिए भी उन्हों ने एक गाइडलाइन निकली है। N95 मास्क को वैसे हावाई संबधित बीमारियों से बचने के लिए ही बनाया गया था। और वह वाइरस फिल्टर करने में भी सक्षम है। लेकिन नए कोविड के लिए यह मास्क योग्य नहीं, है ऐसा देशों का कहना है।

भारत सरकार की होम मेड मास्क यूज करने की गाइडलाइन :Click here

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें