.

Read in Your Language

Jio fi का speed बढ़ाने (Increase) का बेहतरीन trick

Jio Fi router का speed बढ़ाने (increase) के लिए trick में, सबसे पहले आपको आपके मोबाइल या पीसी के ब्राउजर में जाके 
http://jiofi.local.html दी गई लिंक ओपन करे।
आपको लॉगिन का ऑप्शन मिला उसमे आपको।


यूजरनेम और पासवर्ड, दोनो में administrator लिखना है। उसके बाद आपको network मे जाना है,jio fi का कोई भी version का device हो।


आप उसमे नेटवर्क टैब धुंड लीजिए,नेटवर्क में जाने बाद। "Default PDN Connection"में जाके APN for network attach ko "manual" करे apn=jionet,रखे IP TYPE "IPv4" select करे सेलेक्ट करने के बाद save करे, जियो फि, के कोई कोई device,बंध होके स्टार्ट होंगे, कोई device ऑटोमक रीसेट होंगे, नए सेटिंग के लिए,

 
सैटिंग होने के बाद आपको फिर से जियो फि राउटर का ऊपर दिया गया लिंक ओपन करना है, और status में देखना है कि आपको band 40 का सिग्नल मिल रहा है। अगर मिल रहा होगा तो आपको हाई स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करने को मिलेगा।

अगर यह सैटिंग करने पे भी इंटरनेट नहीं चल रहा है। तो आप कुछ डाउनलोड पे लगा दीजिए और जियो फि रिस्टार्ट करे, या उसका सैटिंग फिर से अपडेट करे। आपको स्पीड मिलेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें