NPR और ANPR Camera में के Difference है? आज कल कैमेरा का उपयोग बहोत बढ़ गया है, कैमेरा भी हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन गया है, क्यों की कैमेरा की जरुरत हमें बहोत से काम में होती है जैसे की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, वाइल्ड फोटोग्राफी जैसे चिझो के लिए स्पेशल कैमेरा भी होता है जिस से वाइल्ड एनिमल्स और नेचर का परफेक्ट टाइमिंग के साथ शॉट लिया जा सकता है. कैमेरा वैसे हर काम के लिए, उस काम के हिसाब से डिजाईन किया जाता है. आज हम यहाँ थोड़े स्पेशल कैमेरा की बात करेंगे जिनका उपयोग हम रोज बरोज की जिन्दगी में करते है.
१. डिजिटल कैमेरा
इस प्रकार के कैमेरा सभी फोटोग्राफी के सभी कामो के लिए उपयोग आ सकता है. आपको केवल उसका लेन्से चेंज करने की जरूरत रहती है, इस से आप वाइल्ड फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट, मैक्रो, आदि फोटोग्राफी अपने लेन्से के हिसाब से कर सकते है.
२. एक्शन कैमेरा
एक्शन कैमेरा स्पेशल कैमेरा होता जो कही पे भी लगाया जा सकता है, यह कैमेरा साइज़ में छोटा रहता है, आज कल इसमें स्क्रेअत्च प्रूफ फीचर भी आने लगा है , क्यों की यह कैमेरा उपयोग अधिकतर त्रवेल्लिंग, अंडरवाटर फोटोग्राफी, आदि एक्शन रिलेटेड कामो में होता है. क्यों की इसका साइज़ छोटा होता है. और बॉडी थोड़ी स्ट्रोंग होती है.
३. ३६० डिग्री कैमेरा
इस प्रकार का कैमेरा हमारे आसपास की सारी चीजों को कवर कर लेता है. जो हमारे आसपास की सभी गतिविधि को कैप्चर करने में सकसम है.
४. मोबाइल फ़ोन कैमेरा
मोबाइल फ़ोन कैमेरा अज के ज़माने में बहोत एडवांस्ड होते जा रहे है, ऐसा लग रहा है की सायद भविष्य में मोबाइल कैमेरे में ही हमें ऐक डिजिटल कैमरे जैसे फीचर मिलने लगे है, वैसे बहोत सी कंपनीया आजकल मोबाइल में मैक्रो, पोर्ट्रेट जैसे लेन्से लेन्से देके डिजिटल कैमेरा की खोट पूर्ण कर रहे है.
५. CCTV(Closed-circuit television) कैमेरा
cctv का उपयोग आजकल बहोत कॉम्मन हों गया है. आज की इस दुनिया में हमें हर जगह cctv कैमेरा मिल जायेंगे जिनका मुख्य काम नजर रखना है. यह रियल टाइम अपडेट उसके साथ फिट गए मॉनिटर को देते है, उसका डाटा कोई फिक्स समय तक सेव रहता है बाद में आटोमेटिक डिलीट हों जाता है, इस तरह के कैमेरा उपयोग ज्यादातर बैंक्स, मोल्स, घरो में आदि सुरक्षा हेतु होता है.
आजकल स्पेशल cctv कैमेरा भी आते है जो हमें पुलिस के द्वार जुर्म को रोकने को या सामने से पसार हुई गाडी की डिटेल देखने या उसका चलन काटने के लिए इस टाइप के cctv उपयोग होते है. सामान्य तह इसमें इन्फ्रारेड लाइट का उपयोग से दिन या रातको भी फोटो ली जाती है, फिर वह फोटो पे ANPR (Automatic Number Plate Recognition ) होता है जो optical character recognition प्रकिया उपयोग में लेता है और नंबर प्लेट रीड कर के यूजर की डिटेल निकलता इस प्रकिया को ANPR (Automatic Number Plate Recognition ) कहा गया है. और इस टाइप के काम में मदद रूप कैमेरा को NPR या ANPR कैमेरा कहा गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें