NPR और ANPR Camera में के Difference है? आज कल कैमेरा का उपयोग बहोत बढ़ गया है, कैमेरा भी हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन गया है, क्यों की कैमेरा की जरुरत हमें बहोत से काम में होती है जैसे की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, वाइल्ड फोटोग्राफी जैसे चिझो के लिए स्पेशल कैमेरा भी होता है जिस से वाइल्ड एनिमल्स और नेचर का परफेक्ट टाइमिंग के साथ शॉट लिया जा सकता है. कैमेरा वैसे हर काम के लिए, उस काम के हिसाब से डिजाईन किया जाता है. आज हम यहाँ थोड़े स्पेशल कैमेरा की बात करेंगे जिनका उपयोग हम रोज बरोज की जिन्दगी में करते है.
१. डिजिटल कैमेरा
इस प्रकार के कैमेरा सभी फोटोग्राफी के सभी कामो के लिए उपयोग आ सकता है. आपको केवल उसका लेन्से चेंज करने की जरूरत रहती है, इस से आप वाइल्ड फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट, मैक्रो, आदि फोटोग्राफी अपने लेन्से के हिसाब से कर सकते है.