|
P.C : biswaroop.com |
कौन है Dr. Biswaroop Roy Chowdhury पूरा detail में जाने: डाॅ.बिस्वरूप रॉय चौधरी, आजकल इंटरनेट सेंसेशन बने हुए है, अपने धमाकेदार दावों और चैलेंजेस के लिऐ। उनका एक उन्हीं के नाम से YouTube channel है। उसपे बहोत से दावे किए गए है। Corona का इलाज भी हो सकता है, यह उनका दावा है, और सरकार से मरीज ठीक करने के लिए कोरोना पीड़ित मरीज देने की भी गुजारिश की थी, बताया जाता है कि उन्होंने अपनी डाइट से बहोत सारे लोगो का इलाज किया है। उनका बहुत बड़ा दावा यह भी है कि, वह 72 घंटे में डायबिटीज ठीक कर देते है। तो चलिए जानते है, डाॅ बिस्वरूप रॉय चौधरी कोन है.
डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी अपने आप को मेडिकल न्यूट्रिस्टनिस्ट बताते है, वह कोई MBBS या आयुर्वेदिक, या होम्योपैथी में डिग्री किए हुए डॉ नहीं है, वह अपने नाम के आगे डिग्री लगवाते है, वह डिग्री उनको एलाइंस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी(AIU) झांबिया, से मिली हुई, ऑनर डिग्री है। यानी AIU को डॉ का कोई काम पसंद आया होगा उसकी खुशी में उनको, यह डिग्री मिली हुई है, डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी कोई प्रैक्टिस डॉ नहीं है।
|
P.C : biswaroop.com |
डॉ बिस्वरूप का भूतकाल से पता चलता है, वह काफी जीनियस आदमी हो ,ऐसा पता चलता है। उन्होंने 1996 में Punjab engineering college से बीटेक कि डिग्री प्राप्त की है, बाद में उन्होंने बहुत सारे world records भी बनाए है, उनमें 1 मिनट में सबसे ज्यादा पुसप, मेमोरी based records और सबसे लंबा पेंन बनने के रेकॉर्ड्स के लिए, वह सुर्खियों में रहे थे, वह बहो त से देशों में मेमोरी लैब चलते है, वहा मेमोरी बढ़ाने ने के नुस्खे, और ज्ञान मिलता है।
डॉ बिस्वरूप रॉय पहले मेमोरी से जुड़े हुए थे अब उसके साथ साथ न्यूट्रिशियन से भी जुड़े है। उन्हों ने मेमोरी कैसे वर्क करती है उसपे एक मूवी भी बनाई थी, लेकिन वह आजतक लौच नहीं हो पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें