Read in Your Language

Who is Dr. Biswaroop Roy Chaudhary?

P.C : biswaroop.com
कौन है Dr. Biswaroop Roy Chowdhury पूरा detail में जाने: डाॅ.बिस्वरूप रॉय चौधरी, आजकल इंटरनेट सेंसेशन बने हुए है, अपने धमाकेदार दावों और चैलेंजेस के लिऐ। उनका एक उन्हीं के नाम से YouTube channel है। उसपे बहोत से दावे किए गए है। Corona का इलाज भी हो सकता है, यह उनका दावा है, और सरकार से मरीज ठीक करने के लिए कोरोना पीड़ित मरीज देने की भी गुजारिश की थी, बताया जाता है कि उन्होंने अपनी डाइट से बहोत सारे लोगो का इलाज किया है। उनका बहुत बड़ा दावा यह भी है कि, वह 72 घंटे में डायबिटीज ठीक कर देते है। तो चलिए जानते है, डाॅ बिस्वरूप रॉय चौधरी कोन है.