बिच्छू, एक कीड़ा है। जो दुनिया में हर जगह हमें दिखने को मिल सकता है। वह 8 पाऊ वाला एक कीड़ा है। पूरी दुनिया में हमें 2000 हजार से भी ज्यादा प्रकार के बिछु देखने को मिलेंगे। उनमें से कई बिच्छू जहरले भी होते है। बिच्छू करीबन 400 मिलियन सालो से इस धरती पे रह रहे है। माना जाता है कि वह, डायनोसोर से पहले इस धरती पे रहते आए हुए है।
उनकी आयु 6 महीने से लेके 25 सला तक की भी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें