NRC और CAB bill लोकसभा और राजयसभा में पारित हो जाने के बाद देश में हल्ला सा मच गया है। आसाम में तो बिल लागू भी हो चुका है।
लोगो को डर है, की कहिन उन्हें ही अपने देश से ना निकाल दिया जाए। आप सभी को पता होगा कि एनआरसी और CAB BILL se देश के मुस्लिम के अलावा नागरिक को इस देश में नागरिकता दी जाएगी और इस देश में रेहरहे नागरिक को की जांच होगी की वह इस देश के नागरिक है कि नहीं। उन्हें उसके लिए पुख्ता सबूतों से यह साबित करना रहेगा। ऐसा हमारे गृह मंत्री अमित शाह का कहना है।