Read in Your Language

Due to Modi BJP is in trouble


जी हाँ। bjp में भोपाल मच गया है। यह सुन कर की मोदिजी के अपने बड़े भाई ने मोदीजी के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है।
गुजरात के नामी अखबार गुजरात समाचार के अनुसार मोदीजी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी ने सरकार के सामने आन्दोलन छेड़ दिया है। दरसल मसला यह है कि मोदी जी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी सस्ते अनाज दुकान assosiation के आगेवान है। उनका कहना है कि सरकार ने बहोत बड़ा गोटाला किया है। वह बताते है कि गुजरात के 12 लाख परिवार को अनाज और केरोसिन से वंचित रख गया है। क्योकि राशनकार्ड और इलेक्शन कार्ड का डाटा मैच नही हो रहा। उनका आरोप है कि यह जान बच के किया जा रहा है।